अदाणी ग्रुप (Adani Group) दिसंबर 2026 तक चार अरब अमेरिकी डॉलर की पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) प्रोजेक्ट के पहले चरण को चालू करने के साथ पेट्रोकेमिकल सेक्टर में उतरेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि यह सेक्टर ऐसा है जिसमें घरेलू मांग और आपूर्ति में काफी अंतर है। पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) दुनियाभर में बनाया जाने वाला तीसरा सबसे सामान्य सिंथेटिक प्लास्टिक पॉलिमर है। इसका उपयोग रेनकोट, शॉवर कर्टेन, खिड़की के फ्रेम, इनडोर प्लंबिंग के लिए पाइप, चिकित्सा उपकरण, तार और केबल इन्सुलेशन, बोतल, क्रेडिट कार्ड और फ्लोरिंग जैसे प्रोडक्ट बनाने के लिए किया जाता है।