Get App

Adani Group की पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट दिसंबर 2026 तक होगा शुरू, जानिए डिटेल

Adani Group: भारत की सालाना पीवीसी मांग लगभग 40 लाख टन है लेकिन घरेलू उत्पादन क्षमता केवल 15 लाख टन है। इस वजह से मांग और आपूर्ति में काफी अंतर रहता है। खपत बढ़ने के साथ यह अंतर और बढ़ेगा। अदाणी समूह इस क्षेत्र में उतरकर लाभ उठाना चाहता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2024 पर 4:27 PM
Adani Group की पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट दिसंबर 2026 तक होगा शुरू, जानिए डिटेल
अदाणी ग्रुप दिसंबर 2026 तक चार अरब अमेरिकी डॉलर की पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) प्रोजेक्ट के पहले चरण को चालू करने के साथ पेट्रोकेमिकल सेक्टर में उतरेगा।

अदाणी ग्रुप (Adani Group) दिसंबर 2026 तक चार अरब अमेरिकी डॉलर की पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) प्रोजेक्ट के पहले चरण को चालू करने के साथ पेट्रोकेमिकल सेक्टर में उतरेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि यह सेक्टर ऐसा है जिसमें घरेलू मांग और आपूर्ति में काफी अंतर है। पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) दुनियाभर में बनाया जाने वाला तीसरा सबसे सामान्य सिंथेटिक प्लास्टिक पॉलिमर है। इसका उपयोग रेनकोट, शॉवर कर्टेन, खिड़की के फ्रेम, इनडोर प्लंबिंग के लिए पाइप, चिकित्सा उपकरण, तार और केबल इन्सुलेशन, बोतल, क्रेडिट कार्ड और फ्लोरिंग जैसे प्रोडक्ट बनाने के लिए किया जाता है।

भारत की सालाना PVC मांग 40 लाख टन

भारत की सालाना पीवीसी मांग लगभग 40 लाख टन है लेकिन घरेलू उत्पादन क्षमता केवल 15 लाख टन है। इस वजह से मांग और आपूर्ति में काफी अंतर रहता है। खपत बढ़ने के साथ यह अंतर और बढ़ेगा। अदाणी समूह इस क्षेत्र में उतरकर लाभ उठाना चाहता है।

ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज गुजरात के मुंदड़ा में एक पेट्रोरसायन ‘क्लस्टर’ स्थापित कर रही है। मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि कंपनी का इरादा इस क्लस्टर के अंदर 20 लाख टन सालाना क्षमता वाला पीवीसी संयंत्र लगाने का है। इस संयंत्र को कई चरणों में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका शुरुआती चरण दिसंबर, 2026 तक चालू होने की उम्मीद है। इस दौरान संयंत्र की उत्पादन क्षमता सालाना 10 लाख टन की होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें