अदाणी ग्रुप (Adani group) की अगले 10 सालों में कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में सात लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इससे संबंधित कुछ डिटेल साझा किए हैं। इस निवेश से इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट में ग्रुप की स्थिति और मजबूत होगी। अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ग्रुप की निवेश योजनाओं के तहत ‘ग्रीन’ इनिशिएटिव के बारे में जानकारी दी है।