Get App

Adani group अगले 10 वर्षों में करेगा 7 लाख करोड़ का निवेश, जानिए गौतम अदाणी का पूरा प्लान

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ग्रुप ने भारत में सबसे बड़े इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्लेयर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए अगले 10 सालों में सात लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की योजना बनाई है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 8:00 AM
Adani group अगले 10 वर्षों में करेगा 7 लाख करोड़ का निवेश, जानिए गौतम अदाणी का पूरा प्लान
अदाणी ग्रुप की अगले 10 सालों में कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में सात लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।

अदाणी ग्रुप (Adani group) की अगले 10 सालों में कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में सात लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इससे संबंधित कुछ डिटेल साझा किए हैं। इस निवेश से इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट में ग्रुप की स्थिति और मजबूत होगी। अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ग्रुप की निवेश योजनाओं के तहत ‘ग्रीन’ इनिशिएटिव के बारे में जानकारी दी है।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का बयान

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ग्रुप ने भारत में सबसे बड़े इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्लेयर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए अगले 10 सालों में सात लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की योजना बनाई है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज माइनिंग, एयरपोर्ट्स, डिफेंस और एयरोस्पेस, सोलर मैन्युफैक्चरिंग, रोड्स, मेट्रो और रेल, डेटा सेंटर और रिसोर्स मैनेजमेंट तक कारोबार का विस्तार कर रही है। ग्रुप का पोर्ट्स बिजनेस ग्रीन इनिशिएटिव पर खासतौर से ध्यान दे रहा है।

अदाणी का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें