Get App

Adani Bonds: अदाणी ग्रुप की नहीं खत्म हो रही दिक्कतें, लगातार बढ़ रहीं विदेशी बॉन्ड की यील्ड्स

Adani Group's Bonds: अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई इन्फ्रा के ओवरसीज बॉन्ड की यील्ड्स 22 फरवरी को बढ़कर 9.2261 फीसदी पर पहुंच गई, जो एक महीने पहले 24 जनवरी को 7.2451 फीसदी था। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी का बॉन्ड यील्ड्स बढ़कर 19.9714 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 24 जनवरी को 7.4802 फीसदी था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 23, 2023 पर 8:31 PM
Adani Bonds: अदाणी ग्रुप की नहीं खत्म हो रही दिक्कतें, लगातार बढ़ रहीं विदेशी बॉन्ड की यील्ड्स
रिपोर्टों के मुताबिक, अदाणी ग्रुप ने पिछले हफ्ते बॉन्ड निवेशकों के साथ बैठकें बुलाई थीं

अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के बाद से अदाणी ग्रुप के विदेशी बॉन्ड्स (Ovearseas Bonds) की यील्ड्स लगातार बढ़ रही है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई इन्फ्रा के ओवरसीज बॉन्ड की यील्ड्स 22 फरवरी को बढ़कर 9.2261 फीसदी पर पहुंच गई, जो एक महीने पहले 24 जनवरी को 7.2451 फीसदी था। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी का बॉन्ड यील्ड्स बढ़कर 19.9714 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 24 जनवरी को 7.4802 फीसदी था। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अदाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल की बॉन्ड यील्ड्स क्रमश: बढ़कर 9.201 फीसदी और 6.943 फीसदी पर पहुंच गई, जो एक महीने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने से पहले क्रमश: 6.7 फीसदी और 5.693 फीसदी था।

रिसर्जेंट इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, ज्योति प्रकाश गड़िया ने बताया, "हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने और उसके बाद FPO को वापस लिए जाने से बाजार में काफी अस्थिरता है, जिसका असर विदेशी बॉन्ड की यील्ड्स में उछाल से भी दिख रहा है।"

प्राइम डेटाबेस के एक आंकड़े के मुताबिक, अदाणी ग्रुप के सामने अगले कुछ सालों 90,000 करोड़ के रिडेम्प्शन आने वाले है। इसमें विदेशी बॉन्ड्स और कमर्शियल पेपर शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें