मिनिस्ट्री ऑफ माइन्स के तहत आने वाली कंपनी हिंदुस्तान कॉपर ने अपने दो कॉपर माइन को डेवलप करने की योजना तैयार की है। इन दोनों माइन के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज और हिंडालको इंडस्ट्रीज दिलचस्पी दिखा रही हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्र के मुताबिक 24 जून को प्री-बिड कांफ्रेंस हुआ था, इसमें अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज और हिंडालको भी उपस्थित थीं। सिर्फ अदाणी एंटरप्राइजेज और हिंडालको ही नहीं, इस प्री-बिड कांफ्रेंस में पांच और कंपनियां मौजूद रहीं। इन दोनों माइन्स की कुल क्षमता मिलाकर करीब 30 लाख टन है और ये झारखंड में स्थित हैं।
