Get App

Adani-Hindenburg Issue: सुप्रीम कोर्ट ने SEBI से निवेशकों की सुरक्षा के लिए मांगे उपाय, 13 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

Adani-Hindenburg Row: अडानी ग्रुप और हिंडनबर्ग विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को कहा कि शेयर बाजार में भारतीय निवेशकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत सिस्टम होना चाहिए। कोर्ट ने सेबी (SEBI) से उन उपायों का सुझाव देने के लिए कहा जो भारतीय निवेशकों को बाजार की अस्थिरता से बचाने के लिए उठाए जा सकते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 8:07 PM
Adani-Hindenburg Issue: सुप्रीम कोर्ट ने SEBI से निवेशकों की सुरक्षा के लिए मांगे उपाय, 13 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट, अडानी-हिंडनबर्ग मामले में दाखिल दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी

Adani-Hindenburg Row: अडानी ग्रुप और हिंडनबर्ग विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को कहा कि शेयर बाजार में भारतीय निवेशकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत सिस्टम होना चाहिए। कोर्ट ने सेबी (SEBI) से उन उपायों का सुझाव देने के लिए कहा जो भारतीय निवेशकों को बाजार की अस्थिरता से बचाने के लिए उठाए जा सकते हैं। कोर्ट की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट जारी है।

सु्प्रीम कोर्ट ने SEBI से कहा कि वह निवेशकों की सुरक्षा के लिए मौजूदा ढांचे से कोर्ट को अवगत कराए और यह भी बताए कि क्या इस सिस्टम को मजबूत करने के लिए और उपाय करना आवश्यक है। कोर्ट ने यह भी पूछा क्या वह मौजूदा सिस्टम पर सुझाव देने के लिए सरकार एक कमेटी बनाने को राजी होगी और इस कमिटी के सदस्य कौन-कौन हो सकते हैं।

हालांकि कोर्ट ने इसके साथ यह भी स्पष्ट किया कि उसकी टिप्पणियां इस बात को नहीं बताती हैं कि SEBI एक नियामकीय संस्था के रूप में किस तरह से काम कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें