अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (AMNL) इनडायरेक्ट तरीके से NDTV में 29.18% हिस्सेदारी लेगी। 23 अगस्त को आई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी मिली।अडानी ग्रुप NDTV में हिस्सेदारी लेने के लिए ओपन ऑफर पेश किया है।
अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (AMNL) इनडायरेक्ट तरीके से NDTV में 29.18% हिस्सेदारी लेगी। 23 अगस्त को आई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी मिली।अडानी ग्रुप NDTV में हिस्सेदारी लेने के लिए ओपन ऑफर पेश किया है।
यह अधिग्रहण AMG Media Networks Limited (AMNL) की पूर्ण सहयोगी इकाई विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VPCL) के जरिए किया जाएगा। AMG Media Networks Limited (AMNL) पर अडानी एंटरप्राइजेज का मालिकाना हक है।
इस मामले में जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, VCPL के पास RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की 99.5% हिस्सेदारी खरीदने का राइट था। VCPL ने इसी राइट के जरिए स्टेक लेने का फैसला किया है। RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की प्रमोटर ग्रुप कंपनी है। मीडिया कंपनी NDTV में इसकी 29.18% हिस्सेदारी है जिसे अडानी ग्रुप खरीदने वाला है।
कंपनी ने बताया कि VCPL 29.18 % से ज्यादा हिस्सेदारी ले रही है। इसके बाद अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए उसे ओपनऑफर लाना होगा। इस रिलीज के मुताबिक, AMNL और अडानी एंटरप्राइज के साथ मिलकर VCPL अब NDTV में 26% स्टेक के लिए ओपन ऑफर लॉन्च करेगी। AMNL के CEO संजय पुगलिया ने कहा, न्यू एज मीडिया प्लेटफॉर्म की राह में "यह अधिग्रहण मील का पत्थर साबित होगा।"
कितना बड़ा है ओपन ऑफर
अडानी ग्रुप 493 करोड़ रुपए का ओपन ऑफर लेकर आया है। अडानी की मीडिया कंपनी 26% हिस्सेदारी के लिए 294 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयर खरीदेगी। आज NDTV के शेयर 4.99% की तेजी के साथ 376.55 रुपए पर बंद हुए थे। जबकि अडानी ग्रुप इस बंद भाव से नीचे 294 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से ओपन ऑफर लाया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।