पब्लिक सेक्टर की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ समझौता किया है। यह एग्रीमेंट मुंबई के अपतटीय क्षेत्रों के कच्चे तेल को HPCL को बेचने के लिए किया गया है। ONGC ने दो महीने में इस तरह का दूसरा करार किया है। देश की टॉप तेल एवं गैस उत्पादन कंपनी ऑक्शन के बजाय कॉन्ट्रैक्ट के जरिये बिक्री को प्राथमिकता दे रही है।
