टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) अपने पायलटों के लिए रिटायरमेंट एज बढ़ाकर 65 साल कर रही है। वहीं अन्य कर्मचारियों यानि कि नॉन फ्लाइंग स्टाफ के लिए रिटायरमेंट एज को बढ़ाकर 60 साल करने का फैसला लिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई। वर्तमान में एयर इंडिया में पायलटों और अन्य कर्मचारियों दोनों के लिए रिटायरमेंट की उम्र 58 साल है। सूत्रों ने बताया कि रिटायरमेंट एज बढ़ाने की घोषणा एयरलाइन के टाउनहॉल में CEO और MD कैंपबेल विल्सन ने की।
