बैट्री बनाने वाली दिग्गज कंपनी अमारा राजा (Amara Raja) की सब्सिडियरी लॉग9 मैटेरियल्स (Log9 Materials) ने विस्तार की योजना तैयार की है। ईवी बैट्री इकोसिस्टम के सभी सेग्मेंट में अपनी दमदार मौजूदगी को लेकर कंपनी ने अगले कुछ वर्षों में 2350 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। इसमें से 200 करोड़ रुपये बैट्री पैक की मौजूदा फैसिलिटी पर खर्च होगा और 150 करोड़ रुपये सेल मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी तैयार करने में होगा। मनीकंट्रोल से बातचीत में लॉग9 मैटेरियल्स के फाउंडर और सीईओ अक्षय सिंगल ने जानकारी दी कि उनकी कंपनी बैट्री पैक फैसिलिटी में 150-160 करोड़ रुपये और 150-200 करोड़ रुपये सेल मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी में करेगी।