Get App

Amul का कारोबार संभाल चुके RS Sodhi अब Reliance Retail में, कंपनी ने दी यह जिम्मेदारी

अमूल (Amul) प्रोडक्ट्स बेचने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के पूर्व एमडी RS Sodhi को रिलायंस में नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें रिलायंस (Reliance) की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) को तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है। रिलायंस रिटेल का कारोबार ईशा अंबानी (Isha Ambani) संभाल रही हैं और इस काम में उनकी मदद सोढ़ी करेंगे। जानिए क्या होगी उनकी जिम्मेदारी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 05, 2023 पर 11:18 AM
Amul का कारोबार संभाल चुके RS Sodhi अब Reliance Retail में, कंपनी ने दी यह जिम्मेदारी
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन में आरएस सोढ़ी ने जो कारोबारी अनुभव हासिल किया है, उससे फायदा उठाने के लिए रिलायंस रिटेल ने उन्हें अपने यहां जिम्मेदारी सौंपी है।

अमूल (Amul) प्रोडक्ट्स बेचने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के पूर्व एमडी RS Sodhi की नई पारी शुरू हो गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें रिलायंस (Reliance) की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) को तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है। हालांकि मनीकंट्रोल इसकी पुष्टि नहीं कर सकता है। रिलायंस रिटेल का कारोबार ईशा अंबानी (Isha Ambani) संभाल रही हैं और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस काम में उनकी मदद सोढ़ी करेंगे। रिलायंस रिटेल का फोकस फलों-सब्जियों के बिजनेस में तेजी और कंज्यूमर ब्रांड्स में भी दमदार स्थिति हासिल करने की है।

क्या होगी सोढ़ी की जिम्मेदारी

रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन में सोढ़ी ने जो कारोबारी अनुभव हासिल किया है, उससे फायदा उठाने के लिए रिलायंस रिटेल ने उन्हें अपने यहां जिम्मेदारी सौंपी है। सोढ़ी के अनुभवों से अमूल और मदर डेयरी को टक्कर देने की योजना है। सोढ़ी ने 41 साल तक गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन में काम किया है और इस साल जनवरी में अमूल को अलविदा कहा है। सोढ़ी के अलावा रिलायंस रिटेल ने कोका कोला इंडिया (Coca Cola India) के पूर्व चेयरमैन टी कृष्णकुमार को भी अपने से जोड़ लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें