रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ग्रुप (Anarock) का चालू वित्त वर्ष में अपने रेवेन्यू को 40 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 800 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है। एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने रविवार को यह बात कही। एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने रविवार को यह बात कही। पुरी ने कहा कि ऊंची आर्थिक वृद्धि के चलते घरों की मजबूत मांग से कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा। मुंबई की कंपनी एनारॉक ने पिछले वित्त वर्ष में रेवेन्यू में 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी और यह 566 करोड़ रुपये रहा था। एनारॉक की स्थापना अनुज पुरी ने अप्रैल, 2017 में की थी। इससे पहले पुरी एक अंतरराष्ट्रीय संपत्ति सलाहकार कंपनी में 10 साल तक कंट्री हेड की भूमिका निभा चुके थे।