Apple, IBM, Disney, लायंसगेट (Lionsgate) और वार्नर ब्रदर्स (Warner Bros) सहित बड़ी टेक्नोलॉजी और मीडिया कंपनियों ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर अपने विज्ञापन रोकने का फैसला किया है। दरअसल, X के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यहूदी विरोधी पोस्ट (Elon Musk's Antisemitic Post) का समर्थन किया है। इस कदम के चलते उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है।