Adani Group Stocks: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenberg Research) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। वैल्यूएशन गुरु अश्वथ दामोदरन का मानना है कि सभी दिक्कतों के बावजूद इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस में अडानी ग्रुप मजबूत स्थिति में बना रहेगा जिसमें इसके टक्कर के प्लेयर्स नहीं हैं। दामोदरन ने अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों के लिए फेयर वैल्यू 947 रुपये (Adani Enterprises Fair Value) पर फिक्स किया है। दामोदरन के मुताबिक हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के स्टॉक्स की वैल्यू को Over-levered कहा है लेकिन यह धोखाधड़ी नहीं बल्कि एक इक्विटी निवेशकों के लिए एक रिस्क है जिसे अधिक रिटर्न हासिल करने के लिए उन्हें उठाना होता है।