Get App

Adani Group Stocks: अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों की क्या है फेयर वैल्यू? वैल्यूएशन गुरु ने किया कैलकुलेशन

Adani Group Stocks: हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenberg Research) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से Adani Group की कंपनियों के शेयर गिरे पड़े हैं। वैल्यूएशन गुरु अश्वथ दामोदरन का मानना है कि सभी दिक्कतों के बावजूद इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस में यह मजबूत स्थिति में बना रहेगा जिसमें इसके टक्कर के प्लेयर्स नहीं हैं। दामोदरन ने अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों के लिए फेयर वैल्यू 947 रुपये (Adani Enterprises Fair Value) पर फिक्स किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 06, 2023 पर 11:12 AM
Adani Group Stocks: अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों की क्या है फेयर वैल्यू? वैल्यूएशन गुरु ने किया कैलकुलेशन
वैल्यूएशन गुरु दामोदरन ने रेवेन्यू ग्रोथ और ऑपरेटिंग मार्जिन में पॉजिटिव अनुमानों को भी शामिल करते हुए अडानी एंटरप्राइजेज की शेयर वैल्यू महज 947 रुपये फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 37 फीसदी डाउनसाइड है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 5.79 फीसदी कमजोर होकर 1492.40 रुपये के भाव में मिल रहे हैं।

Adani Group Stocks: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenberg Research) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। वैल्यूएशन गुरु अश्वथ दामोदरन का मानना है कि सभी दिक्कतों के बावजूद इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस में अडानी ग्रुप मजबूत स्थिति में बना रहेगा जिसमें इसके टक्कर के प्लेयर्स नहीं हैं। दामोदरन ने अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों के लिए फेयर वैल्यू 947 रुपये (Adani Enterprises Fair Value) पर फिक्स किया है। दामोदरन के मुताबिक हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के स्टॉक्स की वैल्यू को Over-levered कहा है लेकिन यह धोखाधड़ी नहीं बल्कि एक इक्विटी निवेशकों के लिए एक रिस्क है जिसे अधिक रिटर्न हासिल करने के लिए उन्हें उठाना होता है।

Adani Enterprises की फेयर वैल्यू 947 रुपये

दामोदरन ने रेवेन्यू ग्रोथ और ऑपरेटिंग मार्जिन में पॉजिटिव अनुमानों को भी शामिल करते हुए अडानी एंटरप्राइजेज की शेयर वैल्यू महज 947 रुपये फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 37 फीसदी डाउनसाइड है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 5.79 फीसदी कमजोर होकर 1492.40 रुपये के भाव में मिल रहे हैं। इसकी फेयर वैल्यू इतना कम होने का कारण वह यह बताते हैं कि कंपनी मुनाफे के मामले में पिछड़ गई है। मुनाफा कम होने की वजह ये हैं कि कंपनी ने जो निवेश किया है, उसका फायदा मिलने में समय लगेगा और इसके अलावा यह ऐसे कारोबार में है जिसमें मार्जिन कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें