Get App

Ather Energy के सीईओ तरुण मेहता ने कहा-अर्थ मैगनेट की सप्लाई पर चीन की रोक का असर नहीं पड़ेगा

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के उत्पादन के लिए दुर्लभ अर्थ मैगनेट जरूरी है। इसकी ग्लोबल सप्लाई में चीन की बड़ी भूमिका है। लेकिन, चीन ने अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर बढ़ने पर इसके एक्सपोर्ट पर रोक लगाने का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 5:02 PM
Ather Energy के सीईओ तरुण मेहता ने कहा-अर्थ मैगनेट की सप्लाई पर चीन की रोक का असर नहीं पड़ेगा
Ather Energy का आईपीओ 28 अप्रैल को खुलने जा रहा है।

एथर एनर्जी के सीईओ तरुण मेहता ने कहा है कि चीन के दुर्लभ अर्थ मैगनेट के एक्सपोर्ट पर रोक का असर उनकी कंपनी पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कंपनी के आईपीओ से पहले 26 अप्रैल को मीडिया से बातचीत में यह कहा। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसका ज्यादा असर अमेरिका-चीन के रिश्तों पर पड़ेगा। हाल में खबर आई थी कि चीन के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख मिनरल्स के एक्सपोर्ट पर रोक लगा देने से ईवी के उत्पादन पर असर पड़ेगा।

ईवी के उत्पादन में होता है इस्तेमाल

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के उत्पादन के लिए दुर्लभ अर्थ मैगनेट जरूरी है। इसकी ग्लोबल सप्लाई में चीन की बड़ी भूमिका है। मेहता ने कहा कि एथर की सप्लाई चेन पर फिलहाल किसी तरह का असर पड़ने नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्लभ अर्थ मैगनेट को लेकर ज्यादा चिंता नहीं है, लेकिन लिथियम सेल को लेकर चिंता है, क्योंकि इसकी सप्लाई चीन करता है। ईवी बैटरीज के उत्पादन के लिए यह जरूरी है।

घरेलू कंपनियों से पार्टनरशिप बढ़ाने पर जोर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें