एथर एनर्जी के सीईओ तरुण मेहता ने कहा है कि चीन के दुर्लभ अर्थ मैगनेट के एक्सपोर्ट पर रोक का असर उनकी कंपनी पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कंपनी के आईपीओ से पहले 26 अप्रैल को मीडिया से बातचीत में यह कहा। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसका ज्यादा असर अमेरिका-चीन के रिश्तों पर पड़ेगा। हाल में खबर आई थी कि चीन के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख मिनरल्स के एक्सपोर्ट पर रोक लगा देने से ईवी के उत्पादन पर असर पड़ेगा।