Ather Energy : इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी के CEO तरुण मेहता ने इंडस्ट्री के विकास में कम ईवी सब्सिडी को लेकिर चिंता जताई है। CNBC-TV18 के साथ एक इंटरव्यू में मेहता ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी में हालिया कटौती ने कंपनियों को कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर किया है। उनका मानना है कि इससे इंडस्ट्री की ग्रोथ में कमजोरी आ सकती है। उन्होंने कहा कि इस झटके से EV सेक्टर की संभावित ग्रोथ में देरी हो सकती है।