Get App

Ather Energy के CEO ने कम EV सब्सिडी पर जताई चिंता, कहा- कीमतों में बढ़ोतरी के लिए कंपनियां मजबूर

मेहता एथर रिट्ज़ा स्कूटर के लॉन्च के मौके पर CNBC-TV18 से बात कर रहे थे। कंपनी ने 1.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर एक फैमिली स्कूटर लॉन्च किया है। एथर को उम्मीद है कि रिट्ज़ा फैमिली स्कूटर एथर 450 सीरीज़ से भी बड़ा ब्रांड बन जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2024 पर 9:54 PM
Ather Energy के CEO ने कम EV सब्सिडी पर जताई चिंता, कहा- कीमतों में बढ़ोतरी के लिए कंपनियां मजबूर
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी के CEO तरुण मेहता ने इंडस्ट्री के विकास में कम ईवी सब्सिडी को लेकिर चिंता जताई है।

Ather Energy : इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी के CEO तरुण मेहता ने इंडस्ट्री के विकास में कम ईवी सब्सिडी को लेकिर चिंता जताई है। CNBC-TV18 के साथ एक इंटरव्यू में मेहता ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी में हालिया कटौती ने कंपनियों को कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर किया है। उनका मानना है कि इससे इंडस्ट्री की ग्रोथ में कमजोरी आ सकती है। उन्होंने कहा कि इस झटके से EV सेक्टर की संभावित ग्रोथ में देरी हो सकती है।

मेहता एथर रिट्ज़ा स्कूटर के लॉन्च के मौके पर CNBC-TV18 से बात कर रहे थे। कंपनी ने 1.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर एक फैमिली स्कूटर लॉन्च किया है। एथर को उम्मीद है कि रिट्ज़ा फैमिली स्कूटर एथर 450 सीरीज़ से भी बड़ा ब्रांड बन जाएगा।

'सब्सिडी में कटौती से बढ़ानी पड़ी कीमत'

मेहता ने कुल बिक्री बढ़ाने में इस सेगमेंट की अहमियत पर बात करते हुए कहा, "फैमिली स्कूटर मार्केट ईवी बिक्री का एक अहम हिस्सा है, जिसमें 85% डिमांड फैमिली-ओरिएंटेड मॉडलों की है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें