Get App

Ather Energy Q1 Results: शुद्ध घाटा कम होकर रहा ₹178 करोड़, शेयर ने लगाई 15% की छलांग

Ather Energy Q1 Results: कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 851.1 करोड़ रुपये के रहे। कंपनी की 12वीं सालाना आम बैठक 17 सितंबर को होने वाली है। एथर एनर्जी BSE, NSE पर मई 2025 में लिस्ट हुई थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 6:46 PM
Ather Energy Q1 Results: शुद्ध घाटा कम होकर रहा ₹178 करोड़, शेयर ने लगाई 15% की छलांग
Ather Energy का Q1 में रेवेन्यू 79 प्रतिशत बढ़ गया।

Ather Energy June Quarter Results: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर एथर एनर्जी का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध घाटा सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत कम हो गया। यह 178.2 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले घाटा 182.9 करोड़ रुपये का था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 644.6 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 360.5 करोड़ रुपये से 79 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 851.1 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 551.3 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी की 12वीं सालाना आम बैठक 17 सितंबर को होने वाली है।

एथर एनर्जी BSE, NSE पर मई 2025 में लिस्ट हुई थी। इसका 2984.27 करोड़ रुपये का IPO 1.50 गुना भरा था। कंपनी के प्रमोटर तरुण संजय मेहता, स्वप्निल बबनलाल जैन, और हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड हैं। कंपनी का मार्केट कैप 14800 करोड़ रुपये हो गया है।

Ather Energy के शेयर ने हिट किया अपर प्राइस बैंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें