Get App

ऑटो सेक्टर अगले 5-6 सालों में देश के कम से कम 1 करोड़ युवाओं को देगा रोजगार: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑटो सेक्टर से जुड़े फिलहाल 40 फीसदी रिसर्च एंड डिवेलपमेंट भारत में किए जाते हैं और आगे चलकर भारत के इस सेक्टर में दुनिया का केंद्र बनने की उम्मीद है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2022 पर 8:49 PM
ऑटो सेक्टर अगले 5-6 सालों में देश के कम से कम 1 करोड़ युवाओं को देगा रोजगार: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की योजना 2024 तक 18,000 युवाओं को ऑटोमोटिव स्किल्स में ट्रेनिंग देने की है

ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) अगले 5-6 सालों में युवाओं के लिए देश में कम से कम एक करोड़ रोजगार पैदा करेगा। केंद्रीय स्किल एंड डिवेलपमेंट मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने मंगलवार को ये बातें कहीं।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) और ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (ASDC) के बीच हुए एक समझौता (MoU) पर बोलते हुए, मंत्री ने कहा कि इस सेक्टर से जुड़े 40 फीसदी रिसर्च एंड डिवेलपमेंट भारत में किए जाते हैं और जैसे-जैसे ऑटोमोबाइल में इलेक्ट्रॉनिक्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे भारत के इस सेक्टर में दुनिया का केंद्र बनने की उम्मीद है।

चंद्रशेखर ने कहा, "अगले 5-6 सालों के दौरान देश के ऑटो सेक्टर में कई बड़े मौके देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि हम अगले इन 5-6 सालों के दौरान युवाओं के लिए कम से कम 1 करोड़ रोजगार पैदा करेंगे। हमारी मैन्युफैक्चरिंग इकोनॉमी के लिए यह बहुत तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें