Get App

यस बैंक को पछाड़कर सबसे बड़ा UPI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बन सकता है एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक अब UPI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के मामले में यस बैंक से आगे निकल सकता है। फिलहाल यस बैंक देश का सबसे बड़ा UPI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों से मिले संकेतों के मुताबिक, सितंबर के आखिर तक ऐसा हो जाने का अनुमान है। NPCI देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को ऑपरेट करता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2024 पर 3:34 PM
यस बैंक को पछाड़कर सबसे बड़ा UPI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बन सकता है एक्सिस बैंक
यस बैंक ने अगस्त 2024 में पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बैंक के तौर पर 5.14 अरब ट्रांजैक्शंस किए, जबकि एक्सिस बैंक ने 5.13 अरब ट्रांजैक्शंस किए।

एक्सिस बैंक अब UPI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के मामले में यस बैंक से आगे निकल सकता है। फिलहाल यस बैंक देश का सबसे बड़ा UPI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों से मिले संकेतों के मुताबिक, सितंबर के आखिर तक ऐसा हो जाने का अनुमान है।

NPCI देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को ऑपरेट करता है। थर्ड पार्टी UPI ऐप्स (TRAP) को बैंकों के साथ पार्टनरशिप करने की जरूरत होती है, जो NPCI सर्वर के साथ जुड़ने के लिए पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बनते हैं, ताकि उनके प्लेटफॉर्म पर UPI ट्रांजैक्शंस सुनिश्चित हो सके।

यस बैंक ने अगस्त 2024 में पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बैंक के तौर पर 5.14 अरब ट्रांजैक्शंस किए, जबकि एक्सिस बैंक ने 5.13 अरब ट्रांजैक्शंस किए। दोनों बैंकों के बीच इन ट्रांजैक्शंस का गैप एक साल पहले 1.5 अरब था, जो अब घटकर 1.3 करोड़ हो गया। यस बैंक का फोनपे के साथ करीबी रिश्ता है और UPI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर रैंकिंग में यह टॉप पर पहुंच गया। एक्सिस बैंक कई UPI के साथ काम करता है और यह गूगल पे (Google Pay), एमेजॉन पे, फ्लिपकार्ट UPI, नवी और क्रेड आदि UPI का मुख्य पार्टनर है। इस बारे में संपर्क किए जाने पर यस बैंक ने सवालों के जवाब नहीं दिए।

नई पार्टनरशिप का परिणाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें