बजाज फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप कुमार साहा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह 21 जुलाई से ही प्रभावी हो गया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते ऐसा किया। साहा ने कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि बोर्ड ने नॉमिनेशन एंड रिम्युनरेशन कमेटी की सिफारिश के आधार पर राजीव जैन को कंपनी का वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है।
