देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस ने नियर-टर्म के लिए अपने को-ब्रांडिंग क्रेडिट कार्ड बिजनेस पर रोक लगा दी है। मनीकंट्रोल को खबर मिली है कि फाइनेंस कंपनी क्रेडिट कार्ड के लिए बैंकों के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करेगी। रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि अगर रेगुलेटरी मंजूरी मिल जाती है तो बजाज फाइनेंस बैंक के साथ पार्टनरशिप करने के बजाय अपनी खुद की क्रेडिट कार्ड लाइन शुरू कर सकती है।