पिछले कुछ दिनों से कुछ सरकारों बैंकों के विलय की चर्चा चल रही है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। इससे उन सरकारी बैंकों के ग्राहक चिंतित हैं, जिनके नाम इस चर्चा में शामिल हैं। दरअसल, इस चर्चा की शुरुआत सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक डॉक्युमेंट से हुई थी। चर्चा यह थी कि चार बैंकों का विलय कर दो बड़े सरकारी बैंक बनाए जाएंगे। इसके तहत पहला, यूनियन बैंक (Union Bank of India) और यूको बैंक (UCO Bank) का विलय होगा। दूसरा, बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) का विलय होगा। सरकार डॉक्युमेंट लोड करने के सोर्स को वेरिफाय नहीं किया जा सका है। इसमें यह कहा गया है कि एक संसदीय कमेटी चार सरकारी बैंकों के साथ जनवरी के पहले हफ्तों में चर्चा करेगी। यह चर्चा बैंकिंग लॉज से जुड़ी होगी। दरअसल विलय और अधिग्रहण के मामले बैंकिंग लॉज के तहत आते हैं।