Get App

Bed Bath & Beyond के CFO ने 18वें फ्लोर से कूदकर दी जान, कंपनी ने कुछ दिनों पहले की थी 20% कर्मचारियों की छंटनी

अमेरिकी रिटेल चेन 'बेड, बाथ एंड बियॉन्ड (Bed, Bath & Beyond) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) गुस्तावो अरनाल की शुक्रवार को मौत हो गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2022 पर 10:12 PM
Bed Bath & Beyond के CFO ने 18वें फ्लोर से कूदकर दी जान, कंपनी ने कुछ दिनों पहले की थी 20% कर्मचारियों की छंटनी
Bed, Bath & Beyond ने भी शुक्रवार को अरनाल के इमारत से नीचे गिरकर मौत की पुष्टि की

अमेरिकी रिटेल चेन 'बेड, बाथ एंड बियॉन्ड (Bed, Bath & Beyond) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) गुस्तावो अरनाल की शुक्रवार को मौत हो गई। उन्होंने न्यूयॉर्क के मैनहाटन में स्थिक एक गगनचुंबी इमारत के 18वें फ्लोर से कूदकर अपनी जान दे दी, जहां वह रहते थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, न्यूयॉर्क पुलिस भी इसे आत्महत्या मान रही है।

52 वर्षीय गुस्तावो को घायल और बेहोशी की हालत में न्यूयॉर्क सिटी मेडिकल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

Bed, Bath & Beyond ने भी शुक्रवार को अरनाल के इमारत से नीचे गिरकर मौत की पुष्टि की। गुस्तावो की मौत की खबर ऐसे समय में आई है, जब कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने 150 रिटेल स्टोर को बंद करने और करीब 20 फीसदी कर्मचारियों के छंटनी का ऐलान किया था।

कंपनी के बोर्ड की स्वतंत्र चेयरेमैन, हैरियट एडलमैन ने रविवार को एक बयान में कहा, "गुस्तावो को वे सभी लोग याद रखेंगे जिन्होंने उनके साथ काम किया। मुझे गर्व है कि मैं उनका सहयोगी रहा और उन्हें हमारी कंपनी के सभी लोगों और उन सभी व्यक्तियों द्वारा बहुत याद किया जाएगा, जो उन्हें जानते थे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें