अमेरिकी रिटेल चेन 'बेड, बाथ एंड बियॉन्ड (Bed, Bath & Beyond) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) गुस्तावो अरनाल की शुक्रवार को मौत हो गई। उन्होंने न्यूयॉर्क के मैनहाटन में स्थिक एक गगनचुंबी इमारत के 18वें फ्लोर से कूदकर अपनी जान दे दी, जहां वह रहते थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, न्यूयॉर्क पुलिस भी इसे आत्महत्या मान रही है।
