डिजिटल पेमेंट कंपनियों भारतपे ग्रुप (BharatPe) और फोनपे ग्रुप (PhonePe) ने ‘Pe’ के इस्तेमाल को लेकर चल रहे कानूनी विवाद को सुलझा लिया है। दोनों कंपनियों के बीच इसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। अब दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में जानकारी दी है कि इसे उन्होंने सुलझाकर आगे बिजनेस पर ध्यान देने का फैसला किया है। बयान के अनुसार भारतपे और फोनपे पिछले पांच सालों के दौरान कई अदालतों में लंबे समय से चले आ रहे कानूनी विवादों में रही हैं। यह समझौता सभी ओपन ज्यूडिशियल प्रोसीडिंग्स को समाप्त कर देगा। बयान में कहा गया कि भारतपे और फोनपे ने लंबे समय से चले आ रहे सभी ट्रेडमार्क विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया।