Dr Reddy's News: दिल्ली हाईकोर्ट ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और वनसोर्स स्पेशल्टी फार्मा (OneSource Specialty Pharma) को सेमाग्लूटाइड की भारत में बिक्री पर रोक लगा दिया है। यह नोवो नॉर्डिस्क की वजन घटाने की दवा वीगोवी (Wegovy) का एक्टिव इंग्रेडिएंट है। सीएनबीसी-टीवी 18 की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली हाईकोर्ट ने डेनमार्क की फार्मा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क (Novo Nordisk) की तरफ से दायर पेटेंट उल्लंघन मामले की सुनवाई के बाद यह अंतरिम आदेश जारी किया है। यह फैसला ऐसे अहम समय में आया है, जब मोटापा और शुगर के इलाज की मांग दुनिया भर में बढ़ रही है और नोवो नॉर्डिस्क भारत में इससे जुड़ी दवा वीगोवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।