Biggest Crypto Fraud: शुक्रवार को क्रिप्टो मार्केट को एक बड़ा झटका लगा। क्रिप्टो एक्सचेंज बायबिट (Bybit) पर हैकर्स ने अब तक का सबसे बड़ा हमला किया और करीब 150 करोड़ डॉलर (12850 करोड़ रुपये) के 4,01,347 एथर चुरा लिए। इस हमले के बारे में बायबिट के सीईओ बेन झोऊ (Ben Zhou) ने कहा कि क्रिप्टो एक्सचेंज के एक एथर (Ether) कोल्ड वॉलेट को हैकर्स ने निशाना बनाया और कई ट्रांजैक्शंस के जरिए 150 करोड़ डॉलर के क्रिप्टो एसेट्स को किसी अंजान जगह ले चले गए। हालांकि बायबिट के सीईओ ने X (पूर्व नाम Twitter) पर खुलासा किया कि सिर्फ एक ऐथर कोल्ड वॉलेट को हैकर्स ने निशाना बनाया और बाकी सुरक्षित हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट एनालिस्ट इस हमले के पीछे नॉर्थ कोरिया के लजारस ग्रुप (Lazarus Group) का हाथ होने की आशंका जता रहे हैं।
