Get App

Bitcoin Price: डोनाल्ड ट्रंप पर हमले का असर, ​बिटकॉइन में आई तेजी

Assassination Attempt on Donald Trump: हमलावर को मार गिराया गया है। डोनाल्ड ट्रंप, क्रिप्टोकरेंसी के सपोर्टर रहे हैं। उनके इस बुधवार को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार घोषित किए जाने की उम्मीद है। ट्रंप पर हमले के बाद बिटकॉइन 2.1 प्रतिशत तक उछला और कीमत 59,849.84 डॉलर तक चली गई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 14, 2024 पर 2:41 PM
Bitcoin Price: डोनाल्ड ट्रंप पर हमले का असर, ​बिटकॉइन में आई तेजी
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए इस हमले पर बाजारों के अधिक अस्थिरता के साथ प्रतिक्रिया देने की संभावना है।

Attack on Donald Trump: अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी के बाद बिटकॉइन में उछाल आया है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस घटना से राष्ट्रपति चुनाव जीतने की ट्रंप की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। ट्रंप पर शनिवार को पेंसिलवेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ। इस हमले में गोली उनके कान पर लगी लेकिन उनकी हालत ठीक है। हमलावर को मार गिराया गया है। ट्रंप, क्रिप्टोकरेंसी के सपोर्टर रहे हैं। उनके इस बुधवार को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार घोषित किए जाने की उम्मीद है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में प्रेडिक्टइट डेटा के हवाले से कहा गया है कि ट्रंप पर हमले के उनके फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इस हमले के बाद सोशल मीडिया और टेलीविजन पर ट्रंप की वे तस्वीरें छाई हुई हैं, जिनमें उन्होंने मुट्ठी बांधकर हाथ को उठाया हुआ है और उनका दाहिना कान खून से लथपथ है। इस हमले पर बाजारों के अधिक अस्थिरता के साथ प्रतिक्रिया देने की संभावना है।

कितना उछला बिटकॉइन

ट्रंप पर हमले के बाद बिटकॉइन 2.1 प्रतिशत तक उछला और कीमत 59,849.84 डॉलर तक चली गई। हालांकि बाद में बढ़त घट गई और कीमत लगभग 59,426 डॉलर पर आ गई। सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन हाल के दिनों में स्थिर हो गई थी। इसकी वजह ऐसा आशावाद था कि ब्लैकरॉक इंक और फिडेलिटी इनवेस्टमेंट्स जैसी दिग्गज कंपनियों के ईटीएफ ऐसी डिमांड की पेशकश करते हैं, जो कीमतों में उतार-चढ़ाव को कम कर सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें