Get App

200000000% से अधिक रिटर्न, BitCoin में $10 हजार का निवेश बना $2048 करोड़, निवेशक मालामाल

BitCoin Roars: रियल एस्टेट, सोना-चांदी और शेयर मार्केट रिटर्न के मामले में बिटक्वॉइन के आगे फीके पड़ गए। महज 14 वर्षों में इसकी रॉकेट की स्पीड से तेजी ने निवेशकों को ताबड़तोड़ अमीर बनाया है और 10 हजार डॉलर के निवेश पर ही मामूली करोड़पति नहीं बल्कि 2048 करोड़ डॉलर का मालिक बना दिया। चेक करें इस तेजी की वजह और 14 वर्षों में किस लेवल से किस लेवल तक यह पहुंचा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 10:22 AM
200000000% से अधिक रिटर्न, BitCoin में $10 हजार का निवेश बना $2048 करोड़, निवेशक मालामाल
BitCoin Roars: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

BitCoin Roars: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। लेकिन कितना, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि 14 साल में ही इसने 10 हजार डॉलर के निवेश पर ही मामूली करोड़पति नहीं बल्कि 2048 करोड़ डॉलर का मालिक बना दिया। सिर्फ इतने लंबे समय में ही नहीं बल्कि इसी महीने की बात करें तो महज 20 दिनों में इसके भाव करीब 15000 डॉलर बढ़े हैं यानी कि 20 ही दिन में 33 फीसदी का रिटर्न मिल गया और डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में यह और उछल सकता है।

14 साल में 201106544.72% रिटर्न

क्वॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक करीब 14 साल पहले बिटक्वॉइन के भाव 15 जुलाई 2010 को 0.04865 डॉलर पर थे जो इसके लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 14 साल में यह 201106544.72% ऊपर उछलकर दो दिन पहले 23 नवंबर 2024 को 9,655.50 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। फिलहाल यह 97,867.35 डॉलर के भाव पर है जो रिकॉर्ड हाई से 1.79 फीसदी डाउनसाइड है।

BitCoin की तेजी को Donald Trump की जीत ने किया सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें