BitCoin Roars: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। लेकिन कितना, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि 14 साल में ही इसने 10 हजार डॉलर के निवेश पर ही मामूली करोड़पति नहीं बल्कि 2048 करोड़ डॉलर का मालिक बना दिया। सिर्फ इतने लंबे समय में ही नहीं बल्कि इसी महीने की बात करें तो महज 20 दिनों में इसके भाव करीब 15000 डॉलर बढ़े हैं यानी कि 20 ही दिन में 33 फीसदी का रिटर्न मिल गया और डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में यह और उछल सकता है।