Crypto Price: हैकिंग ने बिगाड़ा क्रिप्टो निवेशकों का मूड, 20 हजार डॉलर के नीचे फिसला BitCoin, चेक करें अन्य करेंसीज के हाल

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में एक और हैकिंग के खुलासे का क्रिप्टो मार्केट पर निगेटिव असर दिख रहा है

अपडेटेड Oct 07, 2022 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
BitCoin के भाव एक बार फिर 20 हजार डॉलर के नीचे फिसल गए हैं। (Image- Pixabay)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में एक और हैकिंग के खुलासे का क्रिप्टो मार्केट पर निगेटिव असर दिख रहा है। आज 7 अक्टूबर को अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज के भाव में गिरावट का रूझान है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की बात करें तो यह 20 हजार डॉलर के नीचे फिसल गया है। पिछले 24 घंटे में 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ बिटकॉइन 19,988.74 डॉलर (16.45 लाख रुपये) के भाव (खबर लिखे जाने के समय) पर मिल रहा है।

टॉप-10 क्रिप्टो में किसी भी करेंसी के भाव में खास तेजी नहीं दिख रही है और जो क्रिप्टो ग्रीन जोन में हैं, उनके भी भाव लगभग फ्लैट हैं यानी मामूली तेजी। वहीं पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.72% की गिरावट आई है और अब यह 95.86 हजार करोड़ डॉलर (78.90 लाख करोड़ रुपये) पर फिसल गया है।

Mutlibagger Stock: डॉली खन्ना ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, पांच दिन में 10% उछल चुके हैं शेयर


एक हफ्ते में सबसे अधिक Dogecoin में तेजी

वीकली बात करें तो मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में सबसे अधिक Dogecoin मजबूत हुआ है। इसके भाव सात दिनों में 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम की बात करें तो यह सात दिनों में करीब एक फीसदी मजबूत हुआ है और बिटकॉइन में भी 2 फीसदी से अधिक तेजी रही।

Short Term Stock Tips: इस NBFC में शॉर्ट टर्म में ही मिल जाएगा बंपर रिटर्न, एक्सपर्ट ने यह टारगेट प्राइस किया फिक्स

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो  मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटकॉइन (BitCoin) 19,988.74 डॉलर (-) 0.96%
एथेरियम (Ethereum) 1,356.81 डॉलर (-) 0.28%
टेथर (Tether) 1 डॉलर 0.00%
यूएसडी कॉइन (USD Coin) 0.99 डॉलर (-) 0.01%
बीएनबी (BNB) 294.08 डॉलर (-) 3.55%
एक्सआरपी (XRP) 0.4908 डॉलर (-) 0.74 %
बिनांसे यूएसडी (Binance USD) 1.00 डॉलर 0.05%
कार्डानो (Cardano) 0.4307 डॉलर (-) 0.87%
सोलाना (Solana) 33.34 डॉलर (-) 1.98%
डॉजकॉइन (Dogecoin) 0.06 डॉलर (-) 2.96%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में सुस्ती

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 5170 करोड़ डॉलर (4.26 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 15.15 फीसदी कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की स्थिति 0.06 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 39.98% फीसदी हिस्सेदारी है।

Crypto Market को एक और तगड़ा झटका, 824 करोड़ के Binance Coin चोरी

हैकिंग का क्या है मामला

क्रिप्टो मार्केट को एक और तगड़ा झटका लगा है और करीब 10 करोड़ डॉलर (823.57 करोड़ रुपये) की चोरी का मामला सामने आया। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स ने ब्ल़ॉकचेन और Binance को जोड़ने वाले ब्रिज पर सेंध लगाई और 10 करोड़ डॉलर के बिनांसे कॉइन को चुरा लिया। यह वर्ष 2022 क्रिप्टो मार्केट के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है। इस साल अब तक हैकिंग के चलते करीब 200 करोड़ डॉलर (16471.40 करोड़ रुपये) मूल्य के क्रिप्टो गुम हो गए। इसमें से अधिकतर घटनाओं के पीछे उत्तर कोरिया के कुछ लोगों का हाथ था।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 07, 2022 3:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।