Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में एक और हैकिंग के खुलासे का क्रिप्टो मार्केट पर निगेटिव असर दिख रहा है। आज 7 अक्टूबर को अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज के भाव में गिरावट का रूझान है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की बात करें तो यह 20 हजार डॉलर के नीचे फिसल गया है। पिछले 24 घंटे में 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ बिटकॉइन 19,988.74 डॉलर (16.45 लाख रुपये) के भाव (खबर लिखे जाने के समय) पर मिल रहा है।
टॉप-10 क्रिप्टो में किसी भी करेंसी के भाव में खास तेजी नहीं दिख रही है और जो क्रिप्टो ग्रीन जोन में हैं, उनके भी भाव लगभग फ्लैट हैं यानी मामूली तेजी। वहीं पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.72% की गिरावट आई है और अब यह 95.86 हजार करोड़ डॉलर (78.90 लाख करोड़ रुपये) पर फिसल गया है।
एक हफ्ते में सबसे अधिक Dogecoin में तेजी
वीकली बात करें तो मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में सबसे अधिक Dogecoin मजबूत हुआ है। इसके भाव सात दिनों में 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम की बात करें तो यह सात दिनों में करीब एक फीसदी मजबूत हुआ है और बिटकॉइन में भी 2 फीसदी से अधिक तेजी रही।
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान
सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय
क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में सुस्ती
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 5170 करोड़ डॉलर (4.26 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 15.15 फीसदी कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की स्थिति 0.06 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 39.98% फीसदी हिस्सेदारी है।
क्रिप्टो मार्केट को एक और तगड़ा झटका लगा है और करीब 10 करोड़ डॉलर (823.57 करोड़ रुपये) की चोरी का मामला सामने आया। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स ने ब्ल़ॉकचेन और Binance को जोड़ने वाले ब्रिज पर सेंध लगाई और 10 करोड़ डॉलर के बिनांसे कॉइन को चुरा लिया। यह वर्ष 2022 क्रिप्टो मार्केट के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है। इस साल अब तक हैकिंग के चलते करीब 200 करोड़ डॉलर (16471.40 करोड़ रुपये) मूल्य के क्रिप्टो गुम हो गए। इसमें से अधिकतर घटनाओं के पीछे उत्तर कोरिया के कुछ लोगों का हाथ था।