Bosch June Quarter Results: बॉश लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 139.6 प्रतिशत बढ़कर 1115.3 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 465.4 करोड़ रुपये था। मुनाफे में जबरदस्त उछाल में ऑटोमोटिव सेगमेंट में मजबूत डिमांड और कंपनी के बिल्डिंग टेक्नोलोजिज कारोबार की बिक्री से हुए एकमुश्त प्रॉफिट का अहम योगदान रहा।