BPCL share price: सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) अगले पांच साल में 1.7 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है। कंपनी के चेयरमैन जी कृष्ण कुमार ने आज रविवार को यह जानकारी दी। कंपनी यह निवेश अपने कोर बिजनेस ऑयल रिफाइनिंग और फ्यूल मार्केटिंग बिजनेस में करेगी। इसके अलावा, कंपनी का प्लान पेट्रोकेमिकल और ग्रीन एनर्जी जैसे अपने नए बिजनेस को बढ़ाना भी है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.35 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 332.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। बता दें कि पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 89 परसेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है।
