Get App

BPCL अगले पांच साल में 1.7 लाख करोड़ रुपये का करेगी निवेश, चेयरमैन ने बताया कंपनी का फ्यूचर प्लान

BPCL के पास वर्तमान में देश की कुल ऑयल रिफाइनिंग कैपिसिटी का लगभग 14 फीसदी और फ्यूल रिटेलिंग नेटवर्क का लगभग एक चौथाई हिस्सा है। कंपनी नये क्षेत्रों में दस्तक देने के साथ अपने मुख्य कारोबार को बढ़ाने की योजना बना रही है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.35 फीसदी की तेजी देखी गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2024 पर 8:25 PM
BPCL अगले पांच साल में 1.7 लाख करोड़ रुपये का करेगी निवेश, चेयरमैन ने बताया कंपनी का फ्यूचर प्लान
सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) अगले पांच साल में 1.7 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है।

BPCL share price: सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) अगले पांच साल में 1.7 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है। कंपनी के चेयरमैन जी कृष्ण कुमार ने आज रविवार को यह जानकारी दी। कंपनी यह निवेश अपने कोर बिजनेस ऑयल रिफाइनिंग और फ्यूल मार्केटिंग बिजनेस में करेगी। इसके अलावा, कंपनी का प्लान पेट्रोकेमिकल और ग्रीन एनर्जी जैसे अपने नए बिजनेस को बढ़ाना भी है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.35 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 332.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। बता दें कि पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 89 परसेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है।

BPCL के चेयरमैन ने बताया पूरा प्लान

BPCL के पास वर्तमान में देश की कुल ऑयल रिफाइनिंग कैपिसिटी का लगभग 14 फीसदी और फ्यूल रिटेलिंग नेटवर्क का लगभग एक चौथाई हिस्सा है। कंपनी नये क्षेत्रों में दस्तक देने के साथ अपने मुख्य कारोबार को बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी के चेयरमैन ने सालाना रिपोर्ट में कहा है कि BPCL अब ‘प्रोजेक्ट एस्पायर’ के रूप में कई दशक की एस्पिरेशनल जर्नी के पहले चरण को लागू कर रही है। इसका पांच साल का स्ट्रेटेजिक फ्रेमवर्क दो फंडामेंटल स्तंभों पर आधारित है। इसमें कोर बिजनेस को बढ़ावा और दूसरा भविष्य के प्रोजेक्ट्स में निवेश है।

कृष्ण कुमार ने कहा, ‘‘हमारी मिड-टर्म स्ट्रेटेजी जारी है। इसके तहत एक तरफ जहां हम अपने कोर बिजनेस…पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की रिफाइनिंग और मार्केटिंग… और खोज और उत्पादन गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोरसायन, गैस, ग्रीन एनर्जी, नॉन-फ्यूल रिटेल और डिजिटल जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर समान रूप से फोकस कर रहे हैं।’’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें