दिसंबर, 2020 में लंदन हाई कोर्ट ने अबूधाबी कमर्शियल बैंक (एडीसीबी) के एक अनुरोध पर एनएमसी ग्रुप के फाउंडर डॉ. बी. आर. शेट्टी और उनके पांच प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ वर्ल्डवाइड फ्रीजिंग ऑर्डर (freezing order) जारी कर दिया था। एडीसीबी, एनएमसी ग्रुप की सबसे बड़ी लेनदार है। जस्टिस सिमोन ब्रायन ने एसेट्स को गायब करने सहित अन्य संभावित कारणों से फ्रीजिंग ऑर्डर जारी किया है। ब्रिटेन में एक सिविल कोर्ट द्वारा दिया जाने वाला फ्रीजिंग ऑर्डर एक व्यक्ति को बैंक या अन्य स्रोतों से पैसे निकालने पर रोक लगाता है।
