भारतीय बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और गौतम अडानी अब फेसबुक के बॉस मार्क ज़करबर्ग से ज्यादा अमीर हैं। Forbes की Real-time billionaires लिस्ट के मुताबिक, Meta Platforms Inc (मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक) के शेयरों में एक दिन की रिकॉर्ड गिरावट के बाद रईसों की लिस्ट में ज़करबर्ग अब मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से नीचे आ गए हैं। Real-time list के मायने हैं मौजूदा वक्त से है।