Get App

Tata Consumer अब फ्रूट ड्रिंक्स मार्केट पर लगाएगी दांव, लॉन्च किया यह नया ब्रांड

Tata Consumer Products : NourishCo की स्थापना टीसीपीएल और पेप्सिको (PepsiCo) के ज्वाइंट वेंचर के रूप में की गई थी। TCPL ने फूड और बेवरेजेस सेगमेंट में अपनी पैठ बढ़ाने और चाय, नमक और कॉफी से इतर दूसरे सेगमेंट में बिजनेस बढ़ाने के लिए 2020 में नरिश्को में पेप्सिको की हिस्सेदारी खरीद ली थी

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 04, 2022 पर 2:48 PM
Tata Consumer अब फ्रूट ड्रिंक्स मार्केट पर लगाएगी दांव, लॉन्च किया यह नया ब्रांड
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (TCPL) ने अपनी सब्सिडियरी नरिश्को (NourishCo) के तहत फ्रस्की जूस एन जेली ड्रिंक (Fruski Juice N Jelly drink) के लॉन्च के साथ फ्रूट बेस्ड ड्रिंक्स के मार्केट में कदम रख दिए हैं

Tata Consumer Products : एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (TCPL) ने अपनी सब्सिडियरी नरिश्को (NourishCo) के तहत फ्रस्की जूस एन जेली ड्रिंक (Fruski Juice N Jelly drink) के लॉन्च के साथ फ्रूट बेस्ड ड्रिंक्स के मार्केट में कदम रख दिए हैं।

नरिश्को के एमडी विक्रम ग्रोवर ने मनीकंट्रोल को बताया, यह प्रोडक्ट लॉन्च कंपनी की NourishCo के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार और नॉन अल्कोहोलिक बेवरेजेस सेगमेंट की बड़ी कंपनी बनने की योजना को ध्यान में रखते हुए किया गया है। ग्रोवर ने कहा, “भारत में रेडी टू ड्रिंक मार्केट में अभी भी खासी संभावनाएं हैं। इस सेगमेंट पर फिलहाल अनब्रांडेड जूस और इथिनिक ड्रिंक्स का कब्जा है। हम एक ब्रांड के रूप में टाटा फ्रस्की (Tata Fruski) के साथ जूस और बेवरेजेस स्पेस में बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं।”

लॉन्च किए तीन फ्लेवर

कंपनी ने तीन फ्लेवर- काला खट्टा, मिक्स्ड फ्रूट चाट और लेमन पुदीना में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। साथ ही अगले साल के पीक समर सीजन से पहले कोलकाता, मुंबई और गोवा में इनके परीक्षण की योजना है। इस प्रोडक्ट के 200 मिली के पैक की कीमत 20 रुपये रखी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें