Get App

टाटा स्टारबक्स ने भारत के 6 नये शहरों में शुरू किया कारोबार, जानें कौन से हैं ये शहर

असम, गोवा और ओडिशा में कंपनी के ये पहले स्टोर होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2022 पर 6:51 PM
टाटा स्टारबक्स ने भारत के 6 नये शहरों में शुरू किया कारोबार, जानें कौन से हैं ये शहर
भारत में टाटा स्टारबक्स ने पहला ड्राइव-थ्रू स्टोर भी खोला

कॉफीहाउस और रोस्टरी रिजर्व की मल्टीनेशनल चैन कंपनी टाटा स्टारबक्स (Tata Starbucks) ने गुरुवार को ऐलान किया कि वे भारत में अपना विस्तार कार्यक्रम के साथ छह नए बाजारों में प्रवेश करेंगे। कंपनी के अब देश में छब्बीस शहरों में लगभग 252 स्टारबक्स स्टोर हैं। कंपनी द्वारा अब सिलीगुड़ी, नासिक, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, गोवा और भुवनेश्वर जैसे शहरों में अपने नए आउटलेट खोले जायेंगे।

उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस नए स्टोर्स के बारे में घोषणा की और प्रत्येक शहर को एक अलग पोस्ट के साथ बधाई दी।

यह असम, गोवा और ओडिशा राज्यों में कंपनी का पहला उद्यम होगा।

टाटा स्टारबक्स के सीईओ सुशांत दाश (Tata Starbucks CEO Sushant Dash) ने कहा, "टाटा स्टारबक्स अपने भागीदारों और ग्राहकों के साथ मिलकर विकास कर रहा है और इस प्रकार भारत में अपने कारोबार का विस्तार करना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें