कॉफीहाउस और रोस्टरी रिजर्व की मल्टीनेशनल चैन कंपनी टाटा स्टारबक्स (Tata Starbucks) ने गुरुवार को ऐलान किया कि वे भारत में अपना विस्तार कार्यक्रम के साथ छह नए बाजारों में प्रवेश करेंगे। कंपनी के अब देश में छब्बीस शहरों में लगभग 252 स्टारबक्स स्टोर हैं। कंपनी द्वारा अब सिलीगुड़ी, नासिक, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, गोवा और भुवनेश्वर जैसे शहरों में अपने नए आउटलेट खोले जायेंगे।