Get App

BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी! टैरिफ नहीं बढ़ाएगी सरकारी कंपनी, नेटवर्क सुधारने पर फोकस

BSNL tariff update: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL फिलहाल टैरिफ नहीं बढ़ाएगी। कंपनी का फोकस 4G सेवा का विस्तार करने और चीन इक्विपमेंट का इस्तेमाल बंद करने पर है। यह जानकारी केंद्रीय संचार राज्य मंत्री ने दी है। जानिए BSNL को लेकर क्या है सरकार का पूरा प्लान।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 6:09 PM
BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी! टैरिफ नहीं बढ़ाएगी सरकारी कंपनी, नेटवर्क सुधारने पर फोकस
सरकार की योजना BSNL के पुराने 2G और 3G नेटवर्क में लगे चीनी उपकरणों को हटाकर उन्हें स्वदेशी 4G तकनीक से बदलने की है।

BSNL tariff update:  सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का निकट भविष्य में टैरिफ बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। इसके बजाय कंपनी पूरे देश में अपने 4G यूजर बेस को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। यह जानकारी 28 जुलाई को संचार राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्र शेखर ने दी।

2G-3G नेटवर्क में लगे चीनी उपकरण हटेंगे

सरकार की योजना BSNL के पुराने 2G और 3G नेटवर्क में लगे चीनी उपकरणों को हटाकर उन्हें स्वदेशी 4G तकनीक से बदलने की है। हालांकि, इस बदलाव के लिए कोई तय समयसीमा अभी नहीं तय की गई है। मंत्री ने बताया कि फिलहाल BSNL के ग्राहकों के लिए 4G सेवाएं पर्याप्त हैं, और 2G-3G को धीरे-धीरे बंद किया जाएगा।

4G की मजबूती पर फोकस BSNL का फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें