Budget 2023 : सरकार इस बार बजट में नई तरह की ट्रेनों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों का ऐलान कर सकती है। इस साल के अंत तक इन ट्रेनों की शुरुआत हो सकती है। इसका मतलब है कि फ्यूचर की ट्रेनें इनवायरमेंट फ्रेंडली होंगी। इनसे पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। सरकार के प्लान के बारे में बताते हुए सीएनबीसी -आवाज की दीपाली नंदा ने कहा कि पहले से ही रेलवे बोर्ड ने अलग -अलग जोनल रेलवेज को करीब 20 ट्रेन बनाने के निर्देश दे दिए है।