Get App

Budget 2022 : एसोचैम ने NBFC के लिए की स्थायी रिफाइनेंस विंडो बनाने की वकालत

पिछले कुछ वर्षों में एनबीएफसी सेक्टर ने एक्सटर्नल फैक्टर्स के चलते लिक्विडिटी की कमी का सामना किया है, ऐसे में उचित कीमत कर्ज लेने की उनकी क्षमता प्रभावित हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2022 पर 5:02 PM
Budget 2022 : एसोचैम ने NBFC के लिए की स्थायी रिफाइनेंस विंडो बनाने की वकालत
एसोचैम ने प्री-बजट मेमोरैंडम के जरिये एनबीएफसी सेक्टर के लिए कीं कई सिफारिशें

Industry body Assocham :  इंडस्ट्री बॉडी एसोचैम ने आगामी बजट (Union Budget) में एनबीएफसी सेक्टर के लिए एक रिफाइनेंस विंडो बनाने और नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनीज को बैंकों की लेंडिंग को स्थायी रूप से प्रायोरिटी सेक्टर में लाने की सिफारिश की है।

एसोचैम ने प्री-बजट मेमोरैंडम के जरिये सरकार को भेजीं अपनी सिफारिशों में कहा कि नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज (NBFCs) को फंडिंग सपोर्ट से सेक्टर के लिए लिक्विडिटी सुनिश्चित होगी, क्योंकि वे फाइनेंसियल इनक्लूजन में अहम भूमिका निभाते हैं और बैंकिंग सुविधाओं से वंचित लोगों को सस्ती फाइनेंसियल सर्विसेज उपलब्ध कराते हैं।

लिक्विडिटी की कमी से क्षमता प्रभावित

इंडस्ट्री बॉडी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में एनबीएफसी सेक्टर ने एक्सटर्नल फैक्टर्स के चलते लिक्विडिटी की कमी का सामना किया है। ऐसे में वाजिब कीमत कर्ज लेने की उनकी क्षमता प्रभावित हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें