Budget Expectation 2022: 1 फरवरी 2022 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी लेकिन अभी से सभी सेक्टर्स से जुड़ी इंडस्ट्री बजट से अपनी डिमांड वित्तमंत्री को भेज रहे हैं। रियल एस्टेट और प्रॉपर्टी मार्केट भी अपनी डिमांड वित्त मंत्री को भेज रहे हैं। अभी ये समय प्रॉपर्टी बाजार के लिए काफी अच्छा चल रहा है। होम लोन की ब्याज दरें एक दशक के निचले स्तर पर हैं और ग्राहकों के पास चुनने के लिए कई घरों के विकल्प मौजूद हैं। अब आगे घर खरीदने और प्रॉपर्टी बाजार को बढ़ाने के लिए आने वाले बजट 2022 से और और छूट उम्मीद कर रहा है।