Get App

Budget 2022: कोविड-19 सपोर्ट वापस लेने से भारत को क्यों नहीं होगी मुश्किल

इकोनॉमिस्ट बताते हैं कि भले ही भारत ने कई पैकेज का ऐलान किया, लेकिन उनका फिस्कल असर सीमित रहा। इसलिए, जब दुनिया फिस्कल सपोर्ट वापस ले रही है तो भारत इस मसले पर ज्यादा चिंतित नहीं है क्योंकि उसके पास रोलबैक के लिए कुछ खास नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2022 पर 7:40 PM
Budget 2022: कोविड-19 सपोर्ट वापस लेने से भारत को क्यों नहीं होगी मुश्किल
कोविड महामारी से जुड़े राहत पैकेज वापस लेने को लेकर पूरी दुनिया में चिंता की स्थिति है

Budget 2022: कोविड-19 महामारी इतिहास का असाधारण दौर रहा। जहां इकोनॉमिक एक्टिविटी सुस्त पड़ गईं, वहीं दुनिया भर में फिस्कल और मॉनिटरी पॉलिसी के जरिए ग्रोथ/ आजीविका को बचाने की कोशिश हुईं और संभावित आर्थिक तबाही के असर को कम किया गया। विकसित बाजारों की सरकारें तेजी से सपोर्ट के लिए आगे आईं, तो भारत ने राहत पैकेज पेश करने के लिए कुछ महीनों का इंतजार किया।

इकोनॉमिस्ट बताते हैं कि भले ही भारत ने कई पैकेज का ऐलान किया, लेकिन उनका फिस्कल असर सीमित रहा। इसलिए, जब दुनिया फिस्कल सपोर्ट वापस ले रही है तो भारत इस मसले पर ज्यादा चिंतित नहीं है क्योंकि उसके पास रोलबैक के लिए कुछ खास नहीं है। इसके बजाय भारत, इसे स्ट्रक्चरल रिफॉर्म के अच्छे अवसर के रूप में इस्तेमाल किया है, जिसका देश को आने वाले वर्षों में फायदा मिल सकता है।

आत्मनिर्भर भारत के तहत घोषित कुछ प्रमुख राहत पैकेज इस प्रकार हैं-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें