Budget 2022: कोविड-19 महामारी इतिहास का असाधारण दौर रहा। जहां इकोनॉमिक एक्टिविटी सुस्त पड़ गईं, वहीं दुनिया भर में फिस्कल और मॉनिटरी पॉलिसी के जरिए ग्रोथ/ आजीविका को बचाने की कोशिश हुईं और संभावित आर्थिक तबाही के असर को कम किया गया। विकसित बाजारों की सरकारें तेजी से सपोर्ट के लिए आगे आईं, तो भारत ने राहत पैकेज पेश करने के लिए कुछ महीनों का इंतजार किया।