Get App

Budget 2023: टाटा एमएफ के तेजस गुटका की राय, फिस्कल कंसोलीडेशन और लॉन्ग टर्म ग्रोथ के बीच संतुलन की कवायद पर रहेगी नजर

Budget 2023: मनीकंट्रोल से हुई एक बातचीत में टाटा एमएफ के तेजस गुटका ने कहा कि यूनियन बजट 2023 में फिस्कल कंसोलिडेशन और लॉन्ग टर्म ग्रोथ के साथ ही इकोनॉमी में निवेश को बढ़ावा देना एक बड़ी कवायद होगी। वित्त मंत्री इनके बीच कैसे संतुलन स्थापित करती हैं ये देखने की बात होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2023 पर 1:54 PM
Budget 2023: टाटा एमएफ के तेजस गुटका की राय, फिस्कल कंसोलीडेशन और लॉन्ग टर्म ग्रोथ के बीच संतुलन की कवायद पर रहेगी नजर
घरेलू इकोनॉमी और खपत की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। वहीं ग्लोबल इकोनमी में तमाम दिक्कतें देखने को मिल रही हैं। ऐसे में घरेलू खपत और इकोनमी से जुड़े शेयरों में निवेश करना ज्यादा बेहतर होगा

Budget 2023: टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) के तेजस गुटका (Tejas Gutka) का कहना है कि कोविड को दौरान के निचले स्तरों से इंडियन इकोनॉमी की रिकवरी काफी तेजी से हुई है। तेजस गुटका बैंकिंग, रियल इस्टेट, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, बिल्डिंग मटेरियल और इंडस्ट्रियल जैसे सिक्लिकल सेक्टरो को लेकर बुलिश हैं। तेजस गुटखा वर्तमान में टाटा इंडिया टैक्स सेविंग फंड और टाटा हाउसिंग अपॉर्चुनिटी फंड के फंड मैनेजर हैं। मनीकंट्रोल से हुई एक बातचीत में उन्होंने कहा है कि यूनियन बजट 2023 में फिस्कल कंसोलिडेशन और लॉन्ग टर्म ग्रोथ के साथ ही इकोनॉमी में निवेश को बढ़ावा देना एक बड़ी कवायद होगी। वित्त मंत्री इनके बीच कैसे संतुलन स्थापित करती हैं ये देखने की बात होगी।

फिस्कल कंसोलिडेशन की कवायद पर रहेगी नजर

क्या वित्त मंत्री बजट में कैपिटल गेन टैक्स और डायरेक्ट टैक्स कोई बदलाव नहीं करेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस गुटका ने कहा कि हम इस तरह के मुद्दों पर कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं। हालांकि फिस्कल कंसोलिडेशन के लिए उठाए जाने वाले कदमों और सरकारी खर्च के नेचर पर हमारी नजर बनी रहेगी।

नियर टर्म में बाजार से मिलने वाला रिटर्न रहेगा कम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें