Budget 2023: टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) के तेजस गुटका (Tejas Gutka) का कहना है कि कोविड को दौरान के निचले स्तरों से इंडियन इकोनॉमी की रिकवरी काफी तेजी से हुई है। तेजस गुटका बैंकिंग, रियल इस्टेट, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, बिल्डिंग मटेरियल और इंडस्ट्रियल जैसे सिक्लिकल सेक्टरो को लेकर बुलिश हैं। तेजस गुटखा वर्तमान में टाटा इंडिया टैक्स सेविंग फंड और टाटा हाउसिंग अपॉर्चुनिटी फंड के फंड मैनेजर हैं। मनीकंट्रोल से हुई एक बातचीत में उन्होंने कहा है कि यूनियन बजट 2023 में फिस्कल कंसोलिडेशन और लॉन्ग टर्म ग्रोथ के साथ ही इकोनॉमी में निवेश को बढ़ावा देना एक बड़ी कवायद होगी। वित्त मंत्री इनके बीच कैसे संतुलन स्थापित करती हैं ये देखने की बात होगी।