Union Budget 2023: सरकार ने आम आदमी के लिए हवाई यात्रा आसान बनाने के वास्ते 'उड़े देश का आम नागरिक' (UDAN) स्कीम की शुरुआत की थी। यूनियन बजट 2023 में इस स्कीम के लिए आवंटन करीब 17 फीसदी घट सकता है। सीनियर अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अगले फाइनेंशियल ईयर के उडान स्कीम के लिए आवंटन घटकर 500-550 करोड़ रुपये रह सकता है। पिछले दो-फाइनेंशिल ईयर में सरकार ने इस स्कीम के लिए 600-600 करोड़ रुपये के ऐलान किए थे। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी। इसमें सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर पर फोकस बनाए रखेगी।