Get App

Budget 2023: क्या मुश्किल होगा आम आदमी का हवाई सफर? UDAN स्कीम के लिए 17% घट सकता है आवंटन

Budget 2023: सरकार ने UDAN स्कीम की शुरुआत अक्टूबर 2016 में की थी। इसका मकसद ऐसे लोगों को विमान यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराना था, जो अभी ज्यादा कीमतों की वजह से हवाई टिकट नहीं खरीद पाते हैं। इस फाइनेंशियल ईयर में इस स्कीम के लिए करीब 600 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jan 22, 2023 पर 11:05 AM
Budget 2023: क्या मुश्किल होगा आम आदमी का हवाई सफर? UDAN स्कीम के लिए 17% घट सकता है आवंटन
Budget 2023: फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में उड़ान स्कीम के तहत करीब 33 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की थी।

Union Budget 2023: सरकार ने आम आदमी के लिए हवाई यात्रा आसान बनाने के वास्ते 'उड़े देश का आम नागरिक' (UDAN) स्कीम की शुरुआत की थी। यूनियन बजट 2023 में इस स्कीम के लिए आवंटन करीब 17 फीसदी घट सकता है। सीनियर अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अगले फाइनेंशियल ईयर के उडान स्कीम के लिए आवंटन घटकर 500-550 करोड़ रुपये रह सकता है। पिछले दो-फाइनेंशिल ईयर में सरकार ने इस स्कीम के लिए 600-600 करोड़ रुपये के ऐलान किए थे। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी। इसमें सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर पर फोकस बनाए रखेगी।

AAI के अधिकारी ने बताया, "सरकार उड़ान स्कीम को आर्थिक रूप से व्यावहारिक बनाना चाहती है। वह कुछ ऐसे रूट्स को भी इस स्कीम के तहत लाना चाहती है, जो फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इन्हें बगैर किसी रियायत का अनुदान के ऑपरेट किया जा सकता है।" इससे स्कीम को लेकर सरकार पर वित्तीय दबाव घटेगा। UDAN स्कीम की शुरुआत अक्टूबर 2016 में हुई थी। इस स्कीम में लॉस वाले रूट्स पर सेवाएं देने वाली एयरलाइंस के लॉस की भरपाई सरकार करती है।

बजट 2023 आने में बाकी हैं सिर्फ कुछ दिन, इसकी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस फाइनेंशियल ईयर (2022-23) के बजट में सरकार ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के लिए 10,667 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इसमें से 600.7 करोड़ रुपये का आवंटन उडान स्कीम के लिए था। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के बजट में इस स्कीम के लिए 600 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। लेकिन, वास्तविक खर्च 994 करोड़ रुपये था। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में जेट फ्यूल की ऊंची कीमतों, एविएशन सप्लाई चेन में बाधा और घरेलू एयरलाइंस कंपनियों की खराब वित्तीय स्थिति का असर उडान स्कीम पर पड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें