Budget 2023 Cheaper, Costlier Items : बजट घोषणाओं में सबकी निगाहें राहत देने वाली स्कीम पर होती है। लोगों का इस बात पर खास फोकस होता है कि कौन सी चीजें महंगी होगी, किन चीजों की कीमतों में कमी आएगी। सरकार ने इस बजट में ऐलान किया है कि मोबाइल के कुछ पार्ट्स-कमैरा लेंस, लिथियम सेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी घटेगी। मरीन प्रोडक्ट्स के प्रमुख इनपुट्स पर ड्यूटी घटाने का फैसला लिया गया है। सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली बैटरी पर कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमत में कमी आएगी। इसके अलावा, आयातित सिगरेट महंगी होगी। सिगरेट पर ड्यूटी बढ़ाकर 16 फीसदी कर दी गई है।