Budget 2023 Expectations: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अगले महीने एक फरवरी को अगले वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी। चूंकि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा तो टैक्सपेयर्स को इससे बड़ी उम्मीदें लगी हुई हैं। टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि वित्त मंत्री टैक्स स्लैब में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती हैं। वहीं घर खरीदारी और कैपिटल गेन्स पर लगने वाले टैक्स को लेकर भी वित्त मंत्री से बड़े ऐलानों की उम्मीदे हैं। टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि बजट के ऐलानों से उनके हाथ में नगदी बढ़ेगी। एक और बड़ी मांग ये है कि कैपिटल गेन्स से जुड़े टैक्स स्ट्रक्चर को एकसमान किया जाए।
Tax Slab में बढ़ोतरी की उम्मीद
मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब के मुताबिक 2.5 लाख रुपये का आय टैक्सफ्री है। टैक्सपेयर्स पुराने और नए टैक्स सिस्टम, दोनों में इसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2014-15 से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Homebuyers को बजट से ये है उम्मीदें
घर खरीदारों को अभी हाउसिंग लोन ईएमआई पर चुकाए गए ब्याज पर 2 लाख रुपय तक का सालाना डिडक्शन मिलता है। इसके अलावा इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत मूलधन पर 1.5 लाख रुपये तक डिडक्शन का फायदा मिलता है। होमबॉयर्स को उम्मीद है कि वित्त मंत्री इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये और सेक्शन 80सी की लिमिट को 3 लाख रुपये कर सकती हैं।
Personal Loan वालों को भी मिले इनसेंटिव
मौजूदा टैक्स सिस्टम में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80ई के तहत सिर्फ एडुकेशन लोन के ब्याज पर एग्जेम्पशन का बेनेफिट मिलता है। टैक्सपेयर्स उम्मीद कर रहे हैं कि वित्त मंत्री पर्सनल लोन को भी कुछ इनसेंटिव का ऐलान कर सकती हैं।
मेडिकल से जुड़े खर्चों के लिए अधिक राहत की उम्मीद
टैक्सपेयर्स सेक्शन 80डी के तहत स्वास्थ्य से जुड़े खर्चों को लेकर टैक्स की बचत करते हैं। चूंकि अब कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य से जुड़े खर्च बढ़ रहे हैं। ऐसे में टैक्सपेयर्स वित्त मंत्री से आस लगाए बैठे हैं कि बजट में स्वास्थ्य से जुड़े खर्चों में टैक्स से जुड़ी राहत भी मिले। इसके लिए बजट में सेक्शन 80डी के तहत लिमिट बढ़ाई जा सकती है।
'Work from Home allowance' से जुड़े ऐलान की मांग
कोरोना महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम होम कल्चर ने जोर पकड़ा। हालांकि इसे लेकर कंपनियां बंटी हुई हैं। मूनलाइटिंग यानी एक साथ दो जगहों पर काम को लेकर आईटी सेक्टर की कंपनियां सख्त हो रही हैं और वर्क फ्रॉम होम को बंद कर रही हैं। ऐसे में एक एडुटेक कंपनी लर्नबे के फाउंडर और सीईओ कृष्ण कुमार का कहना है कि बजट 2023 में "Work from Home allowance" का ऐलान किया जा सकता है। वहीं टेक कैरियर प्लेटफॉर्म कटशॉर्ट के सीओओ विकास चंद्रा बजट में नोटिस पीरियड, सेवरेंस, छंटनी के रेगुलेशन और जॉब रिटेनिंग और सपोर्ट से जुड़े ऐलान की उम्मीद कर रहे हैं।