Union Budget 2023: यूनियन बजट 2023 (Budget 2023) से पहले टैक्स एक्सपर्ट्स ने सरकार से एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड (EPF) पर 'डबल टैक्सेशन' में कमी करने की मांग की है। इनकम टैक्स एक्स के प्रावधान के तहत कुछ खास स्थितियों में अगर एंप्लॉयी पांच साल से पहले नौकरी छोड़ता है तो ईपीएफ में कंट्रिब्यूशन टैक्स के दायरे में आ सकता है। इसका मतलब है विड्रॉल के समय डबल टैक्सेशन। यानी एक की जगह दो टैक्स, क्योंकि कंट्रिब्यूशन पर पहले ही टैक्स लग चुका है। इसलिए एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और इससे बचाव के लिए खास तरह के एग्जेम्प्शन का ऐलान करना चाहिए।