Get App

बजट 2023: आज बजट में हायर कैपेक्स का वित्तमंत्री ने किया ऐलान, L&T के शेयरों में हुई रिकवरी

बजट 2023 पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार Urban Infra Development fund पर हर वर्ष 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा उन्होंने रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये के capital outlay का भी ऐलान किया। गौरतलब है कि ये राशि 2013-2014 में घोषित राशि का नौ गुना है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 01, 2023 पर 1:43 PM
बजट 2023: आज बजट में हायर कैपेक्स का वित्तमंत्री ने किया ऐलान, L&T के शेयरों में हुई रिकवरी
बजट 2023 में वित्त मंत्री द्वारा हायर कैपेक्स की घोषणा किये जाने पर आज सुबह 11:44 बजे के दौरान L&T का 1.6 प्रतिशत बढ़कर 2,158.4 रुपये पर आ गया

बजट 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा पूंजी निवेश परिव्यय (capital investment outlay) में वृद्धि की गई है। आज सदन में बजट 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कैपिटल इनवेस्टमेंट आउटले में 33 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसे 10 लाख करोड़ रुपये करने की घोषणा की। वित्त मंत्री के ऐलान के बाद दिग्गज लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro (L&T) के शेयरों में रिकवरी देखने को मिली। आज सुबह 11:44 बजे के दौरान स्टॉक शुरुआती गिरावट से उबर गया। उस दौरान ये स्टॉक बीएसई (BSE) पर 1.6 प्रतिशत बढ़कर 2,158.4 रुपये पर कारोबार करता हुआ नजर आया।

बजट पेश करने के दौरान वित्तमंत्री सीतारमण ने जोर देकर कहा कि बुनियादी ढांचा, निवेश और हरित विकास सरकार की सात प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में निवेश का अर्थव्यवस्था पर गुणात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसके बाद L&T के शेयरों में रिकवरी नजर  आई

बजट से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे (digital public infrastructure) के संबंध में कुछ उपायों की भी घोषणा की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें