बजट 2023: Vivad se Vishwas के दूसरे पार्ट का ऐलान, MSMEs को नहीं होगी पैसों की कमी, इंडस्ट्री ने किया स्वागत

Budget 2023- Vivad se Vishwas II: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कंपनियों से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए एक खास योजना को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने इस योजना को विवाद से विश्वास-2 (Vivad se Vishwas-2) यानी पुरानी योजना के अगला पार्ट कहा है। इसके अलावा MSMEs के लिए भी बजट में राहत का ऐलान किया गया है जिससे इन्हें वित्तीय तौर पर बड़ा सपोर्ट मिलेगा

अपडेटेड Feb 01, 2023 पर 8:16 PM
Story continues below Advertisement
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में कई बड़े ऐलान किए। भारतीय इंडस्ट्री, कारोबार और उद्यमिता को बढाने वाली टॉप बॉडी पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट साकेत डालमिया ने इसे मांग और निवेश को प्रोत्साहित करने वाला ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट कहा है।

Budget 2023- Vivad se Vishwas II: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कंपनियों से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए एक खास योजना को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने इस योजना को विवाद से विश्वास-2 (Vivad se Vishwas-2) यानी पुरानी योजना के अगला पार्ट कहा है। इसके अलावा MSMEs के लिए भी बजट में राहत का ऐलान किया गया है जिससे इन्हें वित्तीय तौर पर बड़ा सपोर्ट मिलेगा। विवाद से विश्वास योजना को पहली बार दो साल पहले एक फरवरी 2020 को शुरू किया गया था जिसके तहत टैक्स पेमेंट से जुड़े विवादों का निपटारा किया जाता है। इसे एक तरह से कोर्ट से बाहर मामले के निपटारे का तरीका कह सकते हैं।

बजट 2023: गरीब कैदियों की आजादी के लिए वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, सरकार की ये है योजना

क्या है Vivad se Vishwas 2 में


वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक सरकार और सरकारी अंडरटेकिंग्स के कांट्रैक्चुअल डिस्प्यूट्स को निपटारे के लिए इस योजना को लाया गया है। जिन मामलों में अभी कोर्ट में मामला चल रहा है, उसके लिए स्टैंडर्ड शर्तों के साथ यह सेटलमेंट स्कीम लाया गया है जो पूरी तरह से दोनों पार्टियों की स्वेच्छा पर है। इसके तहत विवाद किस स्तर पर पेंडिंग है, उसके हिसाब से सेटलमेंट की शर्तें तय होंगी।

Budget 2023: नए टैक्स सिस्टम में अब इतनी बड़ी बचत, लेकिन पुरानी रिजीम अभी भी इन टैक्सपेयर्स के लिए है बेहतर

MSMEs को Vivad se Vishwas-1 के तहत बड़ी राहत का ऐलान

कोरोना महामारी के दौरान एमएसएमईज को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था जिसके चलते वे कई कांट्रैक्ट्स पूरे नहीं कर पाईं। अब ऐसे मामलों में वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि बोली या परफॉर्मेंस सिक्योरिटी के रूप में उनसे जो राशि ली गई थी, उसका 95 फीसदी उन्हें सरकार की तरफ से वापस किया जाएगा। यह एमएसएमईज के लिए बड़ी राहत है।

Budget 2023-Agniveers: अग्निवीरों के लिए बजट में खास ऐलान, वित्त मंत्री ने टैक्स में दी बड़ी राहत

बजट को लेकर इंडस्ट्री का क्या रहा रिस्पांस

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में कई बड़े ऐलान किए। भारतीय इंडस्ट्री, कारोबार और उद्यमिता को बढाने वाली टॉप बॉडी पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट साकेत डालमिया ने इसे मांग और निवेश को प्रोत्साहित करने वाला ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट कहा है। वित्त मंत्री ने बजट में राज्यों को एक और साल तक 50 साल तक बिना ब्याज के कर्ज का ऐलान किया है।

Budget 2023 : MSME सेक्टर को बजट से बड़ी राहत, क्रेडिट गारंटी स्कीम के लिए 9000 करोड़ के आवंटन का ऐलान

डालमिया के मुताबिक इससे इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय इंडस्ट्रीज को भी सपोर्ट मिलेगा। डालमिया ने एमएसएमईज सेक्टर के लिए 9000 करोड़ रुपये के क्रेडिट गारंटी स्कीम की भी सराहना की है। डालमिया का कहना है कि सरकार की इस नई क्रेडिट गारंटी स्कीम से कर्ज की लागत एक फीसदी कम होगी और एमएसएमई के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त कोलेटरल-फ्री लोन उपलब्ध हो जाएगा।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Feb 01, 2023 8:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।