Budget 2023: अगर आप विदेशी शेयरों या म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेश करने की योजना में हैं? विदेशों में क्रिप्टो करेंसी खरीदने या फिर कोई मूल्यवान पेटिंग्स-मूर्ति या प्रॉपर्टी आदि लेने की सोच रहे हैं? तो अधिक खर्च करने के लिए तैयार हो जाइए। दरअसल सरकार ने केंद्रीय बजट 2023-24 में विदेशी ट्रांजैक्शन पर लिब्राइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के जरिए लगने वाले टैक्स कलेक्शन एट सोर्ट (TCS) को बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। अभी तक यह 5 फीसदी है। यानी सरकार ने टैक्स कलेक्शन एट सोर्ट (TCS) में 15 फीसदी का इजाफा किया है।
