बजट 2023: 800 ग्राम की साड़ी पहने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया Budget 2023, जानें उसके बारे में खास बातें

Budget 2023: रिपोर्ट के मुताबिक, इस 800 ग्राम की भारी भरकम रेशम की साड़ी को धारवाड़ में आरती हिरेमठ के स्वामित्व वाले 'आरती क्राफ्ट्स' ने डिजाइन किया था। हिरेमठ ने एजेंसी से कहा कि उसे साड़ियां बनाने का अनुरोध दिसंबर में प्राप्त हुआ था।

अपडेटेड Feb 01, 2023 पर 11:13 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2023: निर्मला सीतारमण की साड़ी कर्नाटक के धारवाड़ क्षेत्र की पारंपरिक 'कसूती' कढ़ाई वाली हाथ से बनी 'इलकल' रेशमी साड़ी है

Budget 2023-2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को यूनियन बजट ( Union Budget 2023) पेश करते समय जो मरून (गहरे लाल रंग की) साड़ी पहनी, वह कर्नाटक के धारवाड़ क्षेत्र की पारंपरिक 'कसूती' कढ़ाई वाली हाथ से बनी 'इलकल' रेशमी साड़ी है। बता दें कि वित्त मंत्री कर्नाटक से राज्यसभा की सांसद हैं। कसूती भौगोलिक संकेत (Geographical indication) टैग वाली पारंपरिक कढ़ाई है, जो धारवाड़ क्षेत्र की खासियत है।

हाथ से किए गए कसूती के काम में आम तौर पर रथ, हाथी, मंदिर के गोपुर, मोर, हिरण और कमल की कढ़ाई की जाती है। ऐसा बताया जा रहा है कि निर्मला सीतारमण द्वारा पहनी गई साड़ी पर रथ, मोर और कमल का काम था। रिपोर्ट के मुताबिक, साड़ी का वजन 800 ग्राम था।

पीटीआई के मुताबिक, इस 800 ग्राम की भारी भरकम रेशम की साड़ी को धारवाड़ में आरती हिरेमठ के स्वामित्व वाले 'आरती क्राफ्ट्स' ने डिजाइन किया था। हिरेमठ ने एजेंसी से कहा कि उसे साड़ियां बनाने का अनुरोध दिसंबर में प्राप्त हुआ था।


उसने कहा कि हम खुश थे कि यह साड़ी वित्त मंत्री जी के लिए थी, लेकिन हमें यह नहीं पता था कि वह इसे किस अवसर पर पहनेंगी। हमने दो कसूती साड़ी भेजी थीं। हमने आज टीवी पर देखा कि वह हमारे द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनकर संसद में बजट पेश करने जा रही हैं। हम बहुत खुश हैं।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया। अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश नरेंद्र मोदी सरकार के अंतिम पूर्ण बजट में सभी तबकों को साधने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें- बजट 2023: अगर आपकी इतनी सालाना इनकम है तो अपनाएं न्यू टैक्स रिजीम, जानें कितने का मिलेगा लाभ

उन्होंने जहां एक तरफ मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को आयकर मोर्चे पर राहत देने की घोषणा की। वहीं लघु बचत योजनाओं के तहत निवेश सीमा बढ़ाकर बुजुर्गों और नई बचत योजना के जरिए महिलाओं को भी सौगात दी है। इसके साथ ही बुनियादी ढांचे पर खर्च में 33 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि करने का भी प्रस्ताव किया है।

नई टैक्स व्यवस्था के तहत एक अप्रैल से व्यक्तिगत आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर सात लाख रुपये कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति की आय सात लाख रुपये है, उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा। अबतक यह सीमा पांच लाख रुपये है। साथ ही टैक्स स्लैब को सात से घटाकर पांच कर दिया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।