Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करने वाली हैं। बजट पेश होने में 2 दिन का ही समय बचा है। ये बजट मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा क्योंकि उसके बाद अगले साल 2023 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। आज के समय में बजट में रेलवे को लेकर कई घोषणाएं की जाती है और ये घोषणाएं आम बजट का ही एक हिस्सा होती है। साल 2017 से पहले रेलवे के लिए अलग रेलवे बजट (Indian Railway Budget) पेश किया जाता था। वह आम बजट का हिस्सा नहीं होता था। आम बजट से एक दिन पहले रेलवे बजट पेश किया जाता था। मोदी सरकार ने ऐसा करके 92 साल पुरानी प्रथा को बदल दिया।