Budget 2024-25 : आप जिस तरह परिवार का महीने का बजट बनाते हैं, सरकार उसी तरह हर साल अपना बजट (Union Budget) बनाती है। इसमें सरकार अपनी इनकम का अंदाजा लगाती है। फिर, उस पैसे को कहां और कितना खर्च करना है, यह तय करती है। आम तौर पर सरकार का खर्च ज्यादा और इनकम (रेवेन्यू) कम होती है। इस अंतर को पूरा करने के लिए सरकार को कर्ज लेना पड़ता है। इनकम और खर्च का अनुमान तय हो जाने पर सरकार के लिए यह अंदाजा लगाना आसान हो जाता है कि उसे कुल कितना कर्ज लेना पड़ेगा। हर यूनियन बजट में वित्तमंत्री (Nirmala Sitharaman) की तरफ से गवर्नमेंट बॉरोइंग के बारे में बताया जाता है। सरकार बॉन्ड्स सहित दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए मार्केट से कर्ज जुटाती है। सरकार के कर्ज जुटाने का काम RBI करता है।